
हम लोग कितने खुशनसीब है की हम मुस्लमान में पैदा हुए क्यों की इस मजहब में माशा अल्लाह हर एक चीज़ की दुआ है | और आपको उन सारी दुवाओ के बारे में पता होना चाहिए |
इसीलिए आज मै आपको सोने से पहले की दुआ तथा सोकर उठने के बाद की दुआ बताने वाला हु तथा साथ ही मैं आपको यह भी बताने वाला हु की इस दुआ का फायदा क्या है और यह हमे इन्हे रोजाना क्यों पढ़ना चाहिए |
1 . सोने से पहले की दुआ हिंदी में
- अल्ला हुम्मा बिस्मिका अमृतु व अह्या
सोने से पहले की दुआ का हिंदी अनुवाद :-
- मैं अल्लाह के नाम से मरता और जीता हु
2 .Sone se pehle ki dua in english
- Allahumma Bismika amutu wa ahya
Sone se pehle ki dua English translation :-
- I die and live in the name of Allah
3 .सुबह उठने की दुआ हिंदी में
- अल्हम्दु लिल्लाहिल्लजी अहयाना बअदा मा अमातना व इलैहिन्नुशूर
सुबह उठने की दुआ का हिंदी अनुवाद :-
- सारी तारीफें अल्लाह ही के लिए है जिसने हमें मौत के बाद जिंदगी दी और उसी की ओर जिंदा होकर हमें उठना है।
4 . Subah uthne ki dua in english
- alahmad lilhi aladhee ahyaana baʿd ma amaatana waailayhi alnashwr
Subah uthne ki dua english translation :-
- All praise is to Allah who gave us life after death and to Him we have to get up alive.
सोने से पहले की दुआ क्यों पढ़नी चाहिए ?
सोने से पहले दुआ करना बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि हमारे इस्लाम में यह माना जाता है कि जब हम सोते हैं तो हमारी रूह अल्लाह अपने पास बुला लेता है कुछ लोगों की रूह फिर से लौटा देते हैं और कुछ लोगों की नहीं लौटा ते इसलिए बहुत सारे लोग नींद मैं ही मर जाते है इसलिए यह जरूरी है की हमें सोने से पहले सोच लेना चाहिए अगर मैं दोबारा ना उठू तो इसलिए पहले से ही सारी तैयारी कर लेनी चाहिए ताकि अगर मैं मर भी जाऊं तो मैं बा इमान राहु इसलिए सोने से पहले सोने की दुआ और अयातुल-कुर्सी पढ़नी चाहिए क्योंकि इसके भी बहुत सारे फायदे है |
नोट : दोस्तों दुआ पड़ के सोने पर फरिस्ते रात भर आपकी हिफाजत करते है और आपको हर आफत से बलाय से बचाते है |
यह भी पढ़े
सुबह उठने की दुआ क्यों पढ़नी चाहिए ?
बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल आता है की आखिरकार हमें सुबह उठने की दुआ क्यों पढ़ना चाहिए तो मैं आपको बताना चाहूंगा की इसके बहुत सारे फायदे है जैसे की अल्लाह अपने ऐसे बन्दे को बहुत ज्यादा पसंद करता है जो सुबह उठते ही उसे याद करता है ऐसे लोगो के अल्लाह अपनी रहमत बरसता है और उन्हे हर मुसीबत परेशानिओ से दूर रखता है इस लिए हर मुस्लमान को सोकर उठने के तुरंत बाद अल्लाह को यद् करना चाहिए क्यों की यह अल्लाह को बहुत पसंद है |
दुआ पढ़ने के फायदे क्या-क्या है ?
बहुत सारे लोग यह सवाल बार-बार पूछते रहते है की हमे दुआ क्यों पढ़ना चाहिए तो मैं आपको बताना चाहुगा को दुआ पढ़ने के लाखो फायदे है जैसे दुआ पढ़ने से हम हर वक़्त आफत-बलाय से बचे रहते है , और जो दुआ पढता है उनपर अल्लाह की रहमत हमेसा बरसती रहती है उन्हे किसी भी दुःख परेशानी का जल्दी सामना नहीं करना पड़ता है और उनके रोजी रोटी में बरकत होता है इसलिए हर एक मुस्लमान को दुआ पढ़नी चाहिए |
Frequently Asked Questions ( FAQ )
सोने की दुआ हर लोगो के लिए एक ही होती है |
( अल्ला हुम्मा बिस्मिका अमृतु व अह्या )
सोने वक़्त की दुआ ( अल्ला हुम्मा बिस्मिका अमृतु व अह्या )
रात में सोने की dua ( अल्ला हुम्मा बिस्मिका अमृतु व अह्या )
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा सोने से पहले की दुआ वाला यह आर्टिकल समझ आया होगा और आपके मन में इससे सम्बंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब मिल गया लेकिन फिर अगर आप दुआ से सम्बंधित कुछ और जानना चाहते है तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते मैं आपको उसके बारे में जरूर बताऊंगा |